एकेडमी आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए दी जा रही मुफ्त शिक्षा

रिकांगपिओ :  किन्नौर सिटी टॉर्च एकेडमी रिकांगपिओ ने 3 वर्ष पूर्ण होने पर वर्षगांठ मनाई गई। राजन नेगी मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि अकादमी गत वर्षो से उपलब्धि के शिखर पर पहुंच रहा है। एकेडमी  में एसएससी, आर्मी, जीडी, पटवारी,पुलिस एवं अन्य स्कूली प्रतियोगिताओं में छात्रों में  बेहतर स्थान प्राप्त किया है। 

नेगी ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर रखते हुए एकेडमी ने शिक्षा के क्षेत्र एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा दी जा रही है। एवं आगामी दिनों में प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अतिरिक्त प्रवेश परीक्षा जेईई, नीट अन्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन यथासंभव कक्षाएं शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जहां देश एक तरफ आर्थिक मंदी से जुट रहा है वहीं शिक्षा के क्षेत्र को काफी ज्यादा क्षति पहुंची है। वर्तमान स्थिति को देखकर शिक्षा के क्षेत्र में भारी कदम उठाने की आवश्यकता है।