एक्साइज एंड टैक्सेशन की अचानक छापेमारी से नाहन में हडकंप

Photo of author

By Hills Post

नाहन: एक्साइज एंड टैक्सेशन (आबकारी एवं कराधानद्) विभाग की फलाइंग स्कवाड द्वारा नाहन की गई अचानक छापेमारी से पूरे बाजार में हडकंप मच गया। फलाइंग स्कवार्ड के ईटीओ वरूण कटोच के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में दिल्ली गेट बाजार के प्रमुख व्यवसायी बलवंत राय एंड संस की बिलिंग व अन्य दस्तावेजों की जांच की गई इस जांच में पाई गई कमियों के चलते फर्म पर हिमाचल प्रदेश मुल्यवर्धित अधिनियम 2005 की धारा 50/2 के तहत 2000 रूपए की पैलेन्टी लगाई गई। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान पूरे बाजार के दुकानदारों ने बाजार बंद करते हूए स्कवार्ड के कार्य में व्यवधान डाला। यही नहीं व्यापार मंडल नाहन ने टीम पर दबाव बनाते हुए सरकारी कार्रवाई को पूरी तरह ठप करवा दिया। व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए फलाइंग स्कवार्ड को छापेमारी का अभियान बीच में ही रोकना पडा। गौर हो कि नाहन शहर के परचून विक्रेताओं के बिलों आदि में अनियमितताओं की शिकायतों के चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था, परंतु व्यापार मंडल ने विभाग पर दबाव बना सरकारी कार्रवाई में बाधा उत्पन्न की। इस संदर्भ में इंस्पेक्टर फलाइंग स्कवार्ड का कहना है कि सरकारी कार्रवाई में सहयोग करने की बजाए व्यवधान उालने को लेकर संदेह पैदा होता है। यही नहीं विभाग द्वारा जल्द ही इस अभियान के जल्द ही कार्रवाई की जाएगी लेकिन फिर भी अगर छापेमारी में किसी ने भी व्यवधान डाला या डालने की कोशिश की तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।