एक अप्रैल से 3 वर्ष के लिए भी बन सकेंगे हिम केयर कार्ड

Photo of author

By Hills Post

मंडी: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री हिमाचल हैल्थ केयर योजना ‘हिम केयर’ के तहत बनने वाले स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाने के लिए लाभार्थी को अब पहली अप्रेल, 2022 से उसके नवीनीकरण व पंजीकरण के लिए एक साल अथवा तीन साल का विकल्प रहेगा ।

उन्होंने बताया कि अगर लाभार्थी एक साल के लिए हिम केयर कार्ड बनवाना चाहता है तो उसे अपनी श्रेणी के अनुसार 365 रुपये या 1000 रुपये का प्रीमियम देना होगा । अगर 3 साल के लिए हिम केयर कार्ड का नवीनीकरण या पंजीकरण करना हो तो लाभार्थी को अपनी श्रेणी के अनुसार 3 साल का प्रीमियम अदा करना होगा ।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।