एक किलो आठसौ तीस ग्राम चरस सहित शिमला और सिरमौर के 3 आरोपी गिरफ़्तार

Photo of author

By Hills Post

सोलन: स्थानीय पुलिस ने आज एक ही दिन में नशे के दो अलग अलग मामलों में अफीम और चरस की बड़ी खेप बरामद की है। पहले मामले में पुलिस ने नेपाली मूल के महिला व पुरुष से 8.184 किलो अफीम पकड़ी है, वहीं दूसरे मामले में कंडाघाट के गौड़ा स्कूल के पास शिमला और सिरमौर निवासी तीन आरोपियों प्रकाश ठाकुर, रविंद्र शर्मा और राजेश पांडे से 1.310 किलोग्राम चरस बरामद की है। आरोपी प्रकाश ठाकुर निवासी चौपाल शिमला के घर में की गई रेड में 520 ग्राम चरस और बरामद की गई है जिसमे थाना चोपाल में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बताया गया है कि जब जिला सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण ईकाई (SIU) की टीम गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतू पुलिस थाना कण्डाघाट के क्षेत्र में मौजूद थी, तभी पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक गाडी नम्बर HR-21G-0577 स्वीफट डिजायर गौडा स्कूल के पास खड़ी है, जिसमे प्रकाश ठाकुर रविन्द्र शर्मा व राजेश पांडे नाम के व्यक्ति सवार है तथा उक्त तीनो व्यक्ति चरस को अवैध कारोबार में संलिप्त है।

यह तीनो व्यक्ति भारी मात्रा में चरस की सप्लाई करने के लिए आए हैं। इस सूचना के आधार पर विशेष अन्वेषण ईकाई (SIU) की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गौड़ा स्कूल के पास खड़ी उपरोक्त गाड़ी में बैठे तीनो आरोपियों प्रकाश ठाकर 55 वर्ष पुत्र श्री लायक राम निवासी गांव कोट, चौपाल जिला शिमला, रविन्द्र शर्मा उम्र 56 पुत्र स्व. श्री जय राम निवासी गाँव धमान्दर, राजगढ़ जिला सिरमौर व राजेश पाण्डे उम्र 41 पुत्र श्री सेवा राम पाण्डे निवासी गांव सेवग, ठियोग जिला शिमला के कब्जे से 1.310 किलोग्राम चरस बरामद की है।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ़्तार करके अपराध में संलिप्त गाड़ी नम्बर HR-21G-0577 स्वीफट डिजायर को जब्त कर लिया गया है। गिरफतार तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके 3 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है। मामले में जांच जारी है ।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।