नाहन: नाबार्ड के बैनर तले उपायुक्त कार्यालय में बुधवार को उपायुक्त मीरा मोहंती की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान उन्होंने कहा कि कृषि विपणन किसानों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है। किसानों को अपनी उपज के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए नाबार्ड व विभिन्न बैंकों को एक ठोस नीति का निर्माण करना होगा, जिससे कृषि उत्पाद के विपणन का किसानों को अधिक लाभ मिल सके। इस मौके पर सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड एलआर डोगरा द्वारा कृषि विपणन ढांचे की नाबार्ड द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
संबंधित समस्याओं के निदान हेतू तर्क प्रस्तुत किए गए। कार्यशाला के संदर्भ स्त्रोत योगेश कश्यप द्वारा कृषि विपणन ढांचे, पैकेजिंग व ग्रेिडंग पर विस्तार किया गया, जबकि सहायक महाप्रबंधक जिला विकास टीएम नेगी द्वारा प्रतिभागियों को कृषि विपणन ढांचे बाबत विस्तार से जानकारी प्रदान की गई तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद किया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक यूको बैंक एचएस वर्मा, एसबीआई के डीसीओ वीआर पुंडीर व जिला प्रबंधक उषा कुमारी समेत समृद्व किसान तुलसीराम चौहान आदि ने क्रमवार विषय संबंधित क्रांतिकारी विचारों से कार्यशाला को संबोधित किया।