एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन

Photo of author

By संवाददाता

श्री रेणुका जी: हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के सौजन्य से आज हिमालयन अवेकनिग सोसायटी नाहन द्वारा ग्राम पंचायत नेहर स्वार में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया | जागरूकता शिविर में मनरेगा कामगार व अन्य निर्माण के कार्यों से जुड़े कामगारों के अलावा पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। इस शिविर का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों में कार्यरत समस्त कामगारों व उनके परिजनों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना हैं। श्रम विभाग के मास्टर ट्रेनर कमल ठाकुर ने बताया कि इस योजना में 18 से 60 वर्ष आयु के कामगारों का पंजीकरण होगा और उन्हें पिछले 1 साल में 90 दिन का कार्य का प्रमाण पत्र परिवार रजिस्टर की नकल आधार कार्ड वह दो फोटो देनी होगी।

awareness camp naharswar

हिमालयन अवेकनिग सोसाइटी के सचिव वीरेंद्र कपूर ने पंजीकृत कामगारों को मिलने वाली स्कीमों की जानकारी प्रदान की।यह सोसाइटी अभी तक नाहन खंड की 20 ग्राम पंचायतों में जागरूकता शिविरों का आयोजन कर चुकी है। इस शिविर की अध्यक्षता ग्राम पंचायत नेहर स्वार के उप प्रधान देशराज ने की। इसके अतिरिक्त इस शिविर में पंचायत सदस्य प्रदीप शर्मा भूपेंद्र ठाकुर सुनील कुमार मीरा ठाकुर सहित कुल 52 लोगों ने भाग लिया।