एचपीयू इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट: अंब की धमाकेदार जीत, अनिश बने मैन ऑफ द मैच

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : गोरक्षनाथ राजकीय संस्कृत कॉलेज नाहन के तत्वावधान में आयोजित एचपीयू इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट (पुरुष वर्ग) के मुकाबले जोर-शोर से जारी हैं। इस टूर्नामेंट में कुल चार पूल – ए, बी, सी और डी बनाए गए हैं, जिनमें से प्रत्येक पूल की एक टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।

पूल-सी के अंतर्गत सोमवार को कौलर मैदान, सिरमौर में खेले गए रोमांचक मुकाबले में एमपीजी कॉलेज अंब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पीजी कॉलेज पांवटा साहिब को 3 विकेट से हराया।

टॉस एमपीजी कॉलेज अंब ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीजी कॉलेज पांवटा साहिब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 147 रन बनाए। जवाब में एमपीजी कॉलेज अंब ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए 19.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।

एमपीजी कॉलेज अंब के बल्लेबाज अनिश ने टीम की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने मात्र 33 गेंदों में नाबाद 64 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत की राह दिखाई। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

टूर्नामेंट के पूल-सी मुकाबले 27 अक्तूबर से शुरू होकर 31 अक्तूबर तक चलेंगे, जिसके बाद एक टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। टूर्नामेंट के अन्य पूलों के मुकाबले भी जारी हैं, और विजेता टीमें जल्द ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेंगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।