नाहन: आज समस्त देश एड्स जैसी लाईलाज बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे है तथा इसको रोकने के भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं, इसी उद्देश्य की पूरा करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ0 एम के पाठक ने प्रिंट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया का आहवान किया कि वह एड्स जैसी जानलेवा बीमारी के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं ताकि इसको समूल नष्ट किया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नाहन के परिधि गृह में हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी की ज़िला शाखा द्वारा एचआईवी/एड्स पर प्रिंट तथा इलैल्ट्रानिक मीडिया कर्मियों की एक दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ज़िला में 11 रैड रिबन तथा चार आईसीटीसी केन्द्रों के माध्यम से एड्स के विरूद्ध जन आन्दोलन चलाया जा रहा है ताकि इस बीमारी से आम जनता को आगाह किया जा सके।
उन्होंने बताया कि प्रचार एवं प्रसार माध्यमों की किसी भी जन आन्दोलन को अपने मुकाम तक पहुंचाने में विशेष भूमिका रहती है तथा मीडिया इस भूमिका में खरा उतर रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ज़िला में यह जन जागरूकता का ही परिणाम है कि पूरे राज्य में इस ज़िला में एड्स के रोगियों की संख्या में निरन्तर गिरावट आ रही है। उन्होंने बताया कि ज़िला में चल रहे चार आईसीटीसी केन्द्रों के माध्यम से अब तक लगभग 1700 लोगों के खून की जांच की गई जिसमें एड्स रोगियों की संख्या न के बराबर पाई गई है। ज़िला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ0 संजय शर्मा ने बताया कि ज़िला में एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा समय-समय पर एड्स के विरूद्ध सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा सोसायटी का यह प्रयास रहता है कि ज़िला का कोई भी भाग इस जानकारी से अछूता न रहे। उन्होंने प्रिंट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया से इस जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए अपने प्रचार एवं प्रसार माध्यम से व्यापक जानकारी देने की अपील की। डॉ0 संजय शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही ज़िला मुख्यालय पर एड्स रोगियों के उपचार के लिए एआरटी केन्द्र खोला जा रहा है जिसमें एड्स की दवाईयां वितरित की जाएगी। कार्यशाला में ज़िला मुख्यालय से प्रिंट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया के लगभग 40 संवादाताओं ने भाग लिया।