एनसेक सिक्योरिटी सर्विसिस में भरें जाएंगे 65 पद

Photo of author

By Hills Post

ऊना: अनसेक सिक्योरिटी (एचआर) सर्विसिस बद्दी में कुल 65 पद अधिसूचित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों में सिक्योरिटी सुपरवाईज़र के 10 पद, सुरक्षा कर्मियों के 50 पद व महिला सुरक्षा कर्मियों के 5 पद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 25 जुलाई को प्रातः 10ः30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जाएगा।

अनीता गौतम ने बताया कि सिक्योरिटी सुपरवाईजर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक तथा सिक्योरिटी गार्ड व महिला सुरक्षा कर्मियों के पदों के लिए 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ-साथ इन पदों के लिए आयु सीमा 20-39 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि इन पदों के सिक्योरिटी सुपरवाईजर व सिक्योरिटी गार्ड पद हेतू अभ्यार्थी के लिए ऊंचाई 5 फीट 7 इंच तथा महिला सुरक्षा कर्मियों के पदों हेतू शारीरिक ऊंचाई 5 फीट निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी सुपरवाईजर पद के लिए 18500 रूपये, सिक्योरिटी गार्ड व महिला सुरक्षा कर्मियों के पदों हेतू 16500 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा ईएसआई, पीएफ, कैंटीन व बोनस की सुविधा भी देय होगी। अधिक जानकारी के लिए 93172-87481, 9317287485 व 9317287484 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।