ज्वालामुखी: अखिल भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की राष्ट्रीय सचिव एवं हिमाचल प्रभारी दिप्ती भारद्घाज ने आज यहां स्थानीय डिग्री कालेज के एन एस यू आई से ताल्लुक रखने वाले छात्र छात्राओं का हाल चाल जाना। बाद में पत्रकारों को संबोधित करते हुये उन्होंने ज्वालामुखी कालेज में हाल ही में घटित घटनाक्रम की निन्दा की। व कहा कि हिमाचल प्रदेश के दो कबीना मंत्रियों के सामने छात्रों से मारपीट साधारण घटना नहीं है। मौका के सबूत बता रहे हैं कि यह सब सुनियोजित साजिश के तहत ही किया गया।
उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला के समर्थकों की इस कथित गुंडागर्दी के खिलाफ एन एस यू आई जल्द ही प्रदेश के राज्यपाल से मिल कर एक ग्यापन सौंपेगी। दिप्ती भारद्घाज ने कहा की ज्वालाजी कालेज में एनएसयूआई के छात्रों के साथ बिना बजह मारपीट की गई है। एनएसयूआई के छात्र तो महज अपनी मांगो को लेकर शातिपूर्वक खडे थे । पूरे प्रदेश के एनएसयूआई के कार्यकर्ता इस कालेज के छात्रो के साथ है। और उनका सघर्ष पूरे प्रदेश में जारी रहेगा जब तक दोषीयों के विरुद्ध कार्रवाही नही की जाती। एनएसयूआई के हिमाचल प्रभारी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि कालेज में गुंडागर्दी करने आये लोगों ने लडकियों को भी निशाना बनाया।
प्रदेश के दो कबीना मंत्रियों के सामने जब यह सब हो रहा था। तो पुलिस ने किसी अपराधी को क्यों नहीं पकडा। इसकी जांच होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि कालेज की सरकारी करण की मांग करना छात्रों का अधिकार है। उनके साथ एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष यदुपति ठाकुर एससीए अध्यक्ष धीरज शर्मा एन एस यू आई के कांगडा प्रभारी नीरज कुमार भी उपस्थित थे।