Hills Post

एन जेड सी सी के कलाकारों के नाम रही होला मोहल्ला की दूसरी सांस्कतिक संध्या

Demo

नाहन: पांवटा साहिब में आयोजित होला मोहल्ला के अवसर पर दूसरी सांस्कृतिक संध्या एनजेडसीसी पटियाला के कलाकारों के नाम रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यतिथि पुलिस अधीक्षक सिरमोर पीडी प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई, उसके बाद देश-विदेश में सिरमौर संस्कृति का कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके बाउनली लोकनृत्य दल ने मंच संभाला और सिरमौर संस्कृति सुरी, नृत्य व गीतों से दर्शकों को नचााया। दल के कलाकार प्रेमराज बाउनली ने श्री रेणुका माइए, गांव रे पउणे रोए आए मेरी भयूरी ना आए आदि गीत गाए। इसके बाद धारटीधार के नरेंद्र शर्मा ने शिरडी वाले साई बाबा आए तेरे गाकर दर्शकों को भक्तिरस में डूबो दिया। कार्यक्रम के अंत में उत्तरी क्षेत्रीय सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने मंत्र संभाला और देर रात तक समां बांधा। इन कलाकारों ने देष की विभिन्न संस्कृति की ऐसी छटा मंच पर बिखेरी की दर्शक देर रात तक पंडाल में झूमते रहे। कार्यक्रम के दौरान राजस्थानी कलाकारों ने काल बेलिया नृत्य पेश कर दर्शकों की वाह-वाही लूटी। जसविंद्र ने पंजाबी गीत गाए। इसके अलावा कार्यक्रम में एलजेडसीसी के कलाकारों, उत्तराखंड, हरियाणा व पंजाब की संस्कृति को मंच पर बिखेरा। इस अवसर पर पांवटा साहिब एसडीएम मनमोहन शर्मा, डीएसपी विरेंद्र ठाकुर, अवतार सिंह, सुशील मित्तल व मधुकर डोगरी आदि उपस्थित थे।