शिमला: एपीजी शिमला विश्वविद्यालय में दो दिवसीय टैलेंट हंट और फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डीन फैकल्टी प्रो. डॉ. अश्वनी शर्मा और डीन स्टूडेंट वेल्फेयर डॉ. नीलम शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

समारोह के पहले दिन, छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत-संगीत, पोस्टर मेकिंग, पर्यावरण बचाओ लेखन, हास्य कविताएं, नाटक और कविता पाठ जैसी विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया।
दूसरे दिन, वरिष्ठ विद्यार्थियों ने नए छात्रों का स्वागत करने के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। इसमें विश्वविद्यालय के सभी संकायों के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक, भारतीय और पश्चिमी परिधानों में सज-धज कर भाग लिया।
टैलेंट हंट के विजेता
प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को अतिथियों और जजों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विधि संकाय की छात्रा आर्या रत्त्न को ‘मिस फ्रेशर’ और हिमांशु को ‘मिस्टर फ्रेशर’ का ताज पहनाया गया। प्रथम रनर अप में प्रियांशु और मुस्कान, जबकि द्वितीय रनर अप में दीपक और लवप्रीत रहे। आशीष को ‘मिस्टर पर्सनैलिटी’ और मानवी को ‘मिस पर्सनैलिटी’ का खिताब मिला।
सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण का केंद्र
फ्रेशर पार्टी का मुख्य आकर्षण हिमाचली पहाड़ी नाटी, हिंदी और पंजाबी फिल्मी गानों पर नृत्य, और अफ्रीकी व नेपाली छात्रों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक नृत्य रहे। विश्वविद्यालय की ड्रामा सोसाइटी के कलाकारों ने भी अपनी गायकी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रो. डॉ. अश्वनी शर्मा और डॉ. नीलम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय सिर्फ एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि विभिन्न संस्कृतियों, विचारों और नवाचारों का संगम स्थल है। उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता और प्रतिभा की सराहना की और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. डॉ. रमेश चौहान, सलाहकार इंजीनियर सुमन विक्रांत, डीन एकेडमिक्स प्रो. डॉ. आनंदमोहन शर्मा, विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. मनिंदर कौर और डीन इंजीनियरिंग प्रो. डॉ. अंकित ठाकुर सहित सभी संकायों के प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।