सोलन: हिमाचल प्रदेश की उभरती 18 वर्षीय युवा शूटर हर्सीदक कौर ने शूटिंग के क्षेत्र में कम समय में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एल.आर. इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की छात्रा हर्सीदक ने अपने करियर की शुरुआत अप्रैल 2025 में की थी और महज़ कुछ ही महीनों के भीतर उन्होंने प्री-नेशनल (ज़ोनल) शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

हर्सीदक ने जून 2025 में जिला स्तरीय प्रतियोगिता (सोलन) में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया और क्वालिफिकेशन हासिल किया। इसके बाद उन्होंने राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में भाग लिया, जो 14 से 17 अगस्त 2025 तक धौला कुंआ, नाहन (सिरमौर) में आयोजित हुई थी। यहाँ भी उन्होंने दमदार खेल दिखाते हुए प्री-नेशनल के लिए क्वालिफिकेशन हासिल किया। अब वे अगले महीने होने वाली प्री-नेशनल चैम्पियनशिप की तैयारी में जुटी हुई हैं।
अपनी इस उपलब्धि पर हर्सीदक कौर ने कहा कि “शूटिंग ने मुझे न केवल दबाव में ध्यान केंद्रित करने और बेहतर प्रदर्शन करने का अनुशासन दिया है, बल्कि इसने मेरे अंदर ऊँचे लक्ष्यों को प्राप्त करने का दृढ़ संकल्प भी जगाया है।”
लगातार मेहनत और समर्पण से हर्सीदक कौर आज हिमाचल प्रदेश की सबसे उभरती हुई युवा शूटरों में से एक के रूप में पहचान बना रही हैं। आने वाले समय में उनका लक्ष्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भारत का प्रतिनिधित्व करना तथा ओलंपिक तक पहुँचना है।