सोलन: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (HPTU) द्वारा घोषित बी.फार्मा के सेमेस्टर परीक्षा परिणामों में एल.आर. इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया है। बी.फार्मा छठे सेमेस्टर की छात्रा शबनम ने शानदार 9.20 SGPA प्राप्त कर विश्वविद्यालय स्तर पर 5वां स्थान हासिल किया है।

वहीं, बी.फार्मा चौथे सेमेस्टर में पढ़ रही छात्रा हितेही चौहान ने 8.86 SGPA के साथ सातवां स्थान, विशाली शर्मा ने 8.97 SGPA के साथ नौवां स्थान और काव्यांश ने 8.64 SGPA के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त,बी.फार्मा दूसरे सेमेस्टर के छात्रों आर्यन और अजय कुमार ने भी अपनी मेहनत और लगन से 8.93 SGPA के साथ संयुक्त रूप से दसवां स्थान प्राप्त किया।
छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर संस्थान की प्रबंध निदेशक शचि सिंह एवं डायरेक्टर ऑफ एकेडमिक्स डॉ. पी.पी. शर्मा ने सभी छात्रों, अभिभावकों तथा संकाय सदस्यों को बधाई दी है। प्राचार्य डॉ. अवनीत गुप्ता ने भी छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। संस्थान द्वारा विद्यार्थियों की इस सफलता को समर्पित शिक्षण व्यवस्था और सतत् मार्गदर्शन का परिणाम बताया गया।