सोलन: एल.आर. इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के विद्यार्थियों ने एम.फार्मा सेमेस्टर-2 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है । संस्थान के 12 होनहार छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय की टॉप-10 मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करके संस्थान का नाम रोशन किया है।
फार्मास्युटिक्स विभाग में प्रियंका ने 9.23 एसजीपीए (SGPA) के साथ प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि शिवानी 9.08 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। इसी विभाग में जतिन ने छठा और कुशल ने आठवां स्थान प्राप्त किया।

फार्माकोलॉजी विभाग में भी छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। वर्षा ने 9.08 एसजीपीए के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। अबरार अहमद और प्रिया ने संयुक्त रूप से पांचवां, जबकि कुलप्रीत संधू, लविशा बंटा और तसीन ने सातवां स्थान हासिल किया। निकिता गुलेरिया और साक्षी नौवें स्थान पर रहीं।
प्रबंधन ने दी बधाई
छात्रों की इस शानदार सफलता पर संस्थान की प्रबंध निदेशक शचि सिंह, निदेशक (शैक्षणिक) डॉ. पी.पी. शर्मा और प्राचार्य डॉ. अवनीत गुप्ता ने सभी मेधावी विद्यार्थियों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई दी है। प्रबंधन ने इस उत्कृष्ट परिणाम का श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन और संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था को दिया।