एल.आर. इंस्टीट्यूट सोलन में जागरूकता शिविर का आयोजन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: समाज के वंचित वर्गों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से, जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण (DLSA) सोलन के सहयोग से आज एल.आर. इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज़ में एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में उप मुख्य विधिक सहायता रक्षा वकील, श्याम लाल कश्यप ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। उन्होंने छात्रों को विधिक जागरूकता, निःशुल्क कानूनी सहायता और न्याय व्यवस्था में DLSA की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कश्यप ने बताया कि किस तरह कमजोर वर्ग के लोग कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

संस्थान की छात्रा चंचल ने कानूनी सहायता के विभिन्न पहलुओं पर एक संक्षिप्त और प्रभावी प्रस्तुति दी, जबकि छात्रा खुशी ने अपने सवालों से सत्र को और भी इंटरैक्टिव बना दिया।

एल.आर. इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज़ के प्राचार्य डॉ. आर. पी. नैन्टा ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य के वकीलों को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम का समापन जानवी द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें कानूनी संस्थानों और छात्रों के बीच ऐसे संवाद की आवश्यकता पर जोर दिया गया ताकि न्याय और समानता सुनिश्चित हो सके।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।