सोलन: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एल.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स, सोलन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन एल.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स तथा एल.एल.आर. एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।

शिविर में संस्थान की प्रबंध निदेशक श्रीमती शचि सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार सुरत सिंह, डिप्टी डायरेक्टर ऑफ मार्केटिंग हुसैन ज़ैदी तथा एल.आर. परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
यह शिविर महार्षि मार्करंडेश्वर विश्वविद्यालय (एम.एम.यू.), सोलन अस्पताल के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें संस्थान के छात्रों, फैकल्टी और स्टाफ ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कई प्रतिभागियों ने पहली बार रक्तदान किया और इसे अपने जीवन का प्रेरणादायक एवं यादगार अनुभव बताया।
इस अवसर पर श्रीमती शचि सिंह ने कहा, “इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करना था। हमें गर्व है कि हमारे छात्रों और फैकल्टी ने इस पहल में बढ़-चढ़कर भाग लिया और मानवता की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।”
शिविर में डॉ. तरुण (एसोसिएट प्रोफेसर, ब्लड बैंक), वर्षा (टेक्निकल सुपरवाइज़र), मीनाक्षी (लैब टेक्नीशियन), रजत (लैब टेक्नीशियन), सीमा सूद (स्टाफ नर्स) साहिल (छात्र) तथा राहुल (छात्र) आदि मेडिकल टीम में उपस्थित रहे।