एल.आर. में नए छात्रों का स्वागत, अवंतिका-आलोक बने मिस-मिस्टर पॉलिटेक्निक

Photo of author

By Hills Post

सोलन: एल.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के पॉलिटेक्निक विभाग में सोमवार के दिन इंजीनियर्स डे और नए स्टूडेंट्स के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान में दिनभर सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजन होता रहा। कार्यक्रम में नए और पुराने छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के दौरान नए छात्रों ने भी अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। समारोह के मुख्य आकर्षणों में से एक खिताबों का वितरण रहा, जिसमें अवंतिका और आलोक को मिस एवं मिस्टर पॉलिटेक्निक चुना गया। वहीं, सिमरन और गौरव ने मिस एवं मिस्टर पर्सनैलिटी का खिताब अपने नाम किया, जबकि दीपिका और अमन को मिस एवं मिस्टर टैलेंटेड चुना गया।

इस अवसर पर संस्थान की प्रबंध निदेशक शचि सिंह ने सभी विजेता छात्रों को बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। पॉलिटेक्निक की प्राचार्या कंचन बाला जसवाल ने सभी को इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए नए छात्रों का स्वागत किया और उनके सफल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में संस्थान के डायरेक्टर (अकैडमिक) डॉ. पी.पी. शर्मा, डॉ. आर.पी. नैनटा और विभिन्न विभागों के प्राचार्य डॉ. निशा शर्मा, डॉ. अवनीत गुप्ता, श्वेता गुप्ता और गुलशन शर्मा भी उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।