ज्वालाजी डिग्री कालेज की चिरलम्बित मांगो को पूरा करवाने को किया जाएगा संघर्ष
ज्वालामुखी: (बिजेन्द्र शर्मा) । डिग्री कालेज ज्वालामुखी में एनएसयूआई छात्र संगठन व एससीए के अध्यक्ष संदीप राणा ने आज जारी प्रेस ब्यान में कहा कि कालेज में छात्रहित की लडाई लडने से वह पीछे नही हटेगें।
उन्होने कहा कि 18 नवंबर को उन्होने एसडीएम देहरा शिव कृष्ण पराशर को कालेज में छात्रों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौपां था जिसमें कालेज में स्थायी रुप से प्राचार्य की नियुक्ति,कालेज का सरकारीकरण,आर्टस ब्लाक से साईंस ब्लाक तक पक्के रास्ते का निर्माण,लाईब्रेरी में अतिरिक्त पुस्तको की व्यवस्था,खेलो को उचित सामना मुहैया करवाने व कालेज कैंटीन में छात्रो को खाने पीने के लिए बेहतर व्यवस्था को शामिल किया गया था। लेकिन अभी तक इन मांगो पर गौर नही हुआ है। अगर जल्द ही इन मांगो को गौर नही किया गया तो। एनएसयूआई छात्र संगठन छात्र हित में आवाज बुलंद करते हुए जिलाधीश कांगड़ा के समक्ष अपनी मांगो को पूरा करवाने के लिए प्रयासरत रहेगा। इस मौके पर सचिन,अंकुश,विभूति,भावना आदि संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।