एसडीएम ने गर्भपात करती नर्स को किया काबू

Photo of author

By रविंद्र सिंह

सिरसा:  रतिया के मुख्य बाजार में मौजूद एक निजी क्लीनिक में कल रात को एसडीएम केएम पाण्डुरंग ने चिकित्सकों की टीम के साथ छापा मारकर एक महिला का गर्भपात करते हुए नर्स को पकड़ा है। इस संबंध में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एमपीडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज लिया। बताया जा रहा है कि गर्भपात करने वाली नर्स आरसीएच के तहत टोहाना के सरकारी अस्पताल में कार्यरत है। एसडीएम केएम पाण्डुरंग को सूचना मिली की मुख्य बाजार में मौजूद प्रीत अस्पताल की संचालिका सीमा द्वारा कथित रूप से गर्भपात किया जाता है। एसडीएम ने इसी सूचना के आधार पर डॉ. सचिन मंगला व डॉ. मीनू के साथ अस्पताल पर छापा मारा। जहां पर भठिंडा निवासी मनप्रीत कौर का गर्भपात किया जा रहा था।

महिला के पेट में था आठ माह का मृत भू्रण

चिकित्सकों ने जांच की तो महिला के गर्भपात की तैयारी कर ली गई थी और उसे इंजैक्शन आदि भी दे दिए थे। इस दौरान महिला का खून भी बह रहा था। महिला के पेट में उस समय आठ माह का मृत भ्रूण था। मनप्रीत ने एसडीएम को पूछताछ में बताया कि वह यहां अपने पति के कहने पर गर्भपात कराने आई थी। साथ ही यह भी बताया कि टोहाना रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल के बंत नाम का कर्मचारी उसे यहां छोड़कर गया है। एसडीएम ने एसएमओ डॉ. वीके जैन को तुंरत अस्पताल संचालिका सीमा, बंत और महिला के पति ओमप्रकाश के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डॉ. जैन ने बताया कि तीनों के खिलाफ एमपीडीटी एक्ट के तहत केस दर्ज करवा दिया गया है।

--- Demo ---