बिलासपुर : जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एस.आई.एस सिक्योरिटी, बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड्स के 100 पदों हेतू 29 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय, बिलासपुर में 10ः30 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि उमीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वी तथा मासिक मानदेय 16500/- से लेकर 19500/- दिया जाएगा। उन्होने बताया कि उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी एवं वजन 52 किग्रा होना अनिवार्य है।
उन्होने बताया कि उमीदवार की आयु 19 से 40 वर्ष केवल पुरुष उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 29 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार का एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के पोर्टल https://eemis.hp.nic.in पद पर पंजीकरण अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए एस.आई.एस सिक्योरिटी बिलासपुर के अधिकारी को 8558062252 पर संपर्क कर सकते है।