ए.के.एम. स्कूल की दसवीं कक्षा का परिणाम 100%

Photo of author

By संवाददाता

श्री रेणुका जी: बुधवार के दिन हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। बोर्ड की टाॅप-10 लिस्ट में 77 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। ख़ास बात यह है कि इसमें से 67 स्थानों पर प्रदेश की बेटियों का स्थान पाया है। मंडी जिला के सरस्वती विद्या मंदिर तत्तापानी स्कूल की प्रियंका ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया है।

akm sc

ददाहू के ए.के.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परिणाम भी इस परिणाम में 100% रहा। ए.के.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं । स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार ने परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं ।