नाहन : नगर परिषद पांवटा साहिब की बैठक में आज एक ऐतिहासिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया, जिसके तहत अब पांवटा साहिब का नाम “श्री पांवटा साहिब” करने की अनुशंसा की गई है।
नगर परिषद चेयरपर्सन निर्मल कौर और कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद पांवटा साहिब (EO) द्वारा इस पारित प्रस्ताव की आधिकारिक कॉपी पांवटा साहिब विकास मंच के कार्यकर्ताओं को सौंप दी गई।

इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने नगर परिषद की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम स्थानीय जनता की लंबे समय से चली आ रही भावना का सम्मान है। उन्होंने कहा “हम SDM पांवटा साहिब, चेयरपर्सन निर्मल कौर, EO नगर परिषद और सभी पार्षदों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया।”
ज्ञान सिंह चौहान ने बताया कि अब विकास मंच इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाते हुए स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी, पूर्व विधायक चौधरी किरणेश जंग, तथा क्षेत्र की अन्य धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं से समर्थन प्राप्त करेगा। इसके बाद इस प्रस्ताव को उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के माध्यम से प्रदेश सरकार के समक्ष औपचारिक रूप से प्रस्तुत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि “श्री पांवटा साहिब” नाम न केवल नगर की धार्मिक पहचान को और प्रखर करेगा, बल्कि ऐतिहासिक गुरु परंपरा से जुड़े इस स्थान की आध्यात्मिक गरिमा को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
गौरतलब है कि पांवटा साहिब का नाम गुरु गोविंद सिंह जी के समय से धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व रखता है। नगर परिषद द्वारा “श्री” उपसर्ग जोड़ने का यह प्रस्ताव क्षेत्र की भावनाओं और धार्मिक पहचान का प्रतीक माना जा रहा है।