सोलन : बद्दी पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वाले युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ऑपरेशन “गन डाउन” के अंतर्गत की गई है, जिसका उद्देश्य हथियारों का गलत इस्तेमाल रोकना और युवाओं को अपराध की ओर बढ़ने से बचाना है।
थाना बद्दी की टीम ने हाल ही में दो और युवकों को गिरफ्तार किया। हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, पुत्र श्री गुरमीत सिंह, निवासी गांव भुड, तहसील बद्दी, जिला सोलन को दबिश देकर पकड़ा गया, जिसके कब्जे से एक रिवाल्वर और 9 जिंदा रौंद बरामद हुए। आरोपी सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो अपलोड कर रहा था।

इसी अभियान में सौरव, पुत्र हुक्म चन्द, निवासी गांव मखनुमाजरा, तहसील बद्दी, जिला सोलन को भी इंस्टाग्राम पर पिस्टल/रिवाल्वर के वीडियो डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपी कोई वैध लाइसेंस या संतोषजनक स्पष्टीकरण पेश नहीं कर सके।
इससे पहले ऑपरेशन के तहत 9 अन्य युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि साइबर सेल की मदद से सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइलिंग की जा रही है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की भी पहचान की जाएगी।
बद्दी पुलिस ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए साइबर सेल के सहयोग से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की प्रोफाइलिंग की जा रही है। जिन युवाओं द्वारा अवैध हथियारों का प्रदर्शन किया जा रहा है, उनकी पहचान कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करना गंभीर अपराध है। इस तरह की हरकतें युवाओं को गलत राह पर ले जाती हैं और समाज में असुरक्षा का माहौल पैदा करती हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास वैध लाइसेंस है तो भी हथियारों का प्रदर्शन करने से बचें।
दोनों मामलों में पुलिस ने अभियोग दर्ज कर लिया है। बरामद हथियारों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अन्य संभावित संलिप्त लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।