ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में दौड़ेंगे सिरमौर के धावक सुनील शर्मा

Demo ---

नाहन : अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा का चयन ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने जा रही एशिया और ओशनिया चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह चैंपियनशिप ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में आयोजित होने जा रही है जिसमें कई देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

इस अवसर पर सुनील शर्मा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में 6 और 7 अप्रैल को एशिया और ओशनिया 24 घण्टे की चैंपियनशिप आयोजित होने जा रही है जिसका वह हिस्सा बनेंगे ।सुनील शर्मा ने कहा कि इस चैंपियनशिप में लगातार 24 घंटे की दौड़ प्रतिभागी खिलाड़ियों को करनी होगी और इस चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान सहित एशिया और ओशनिया देश के धावक का हिस्सा लेंगे । उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे प्रतियोगिता में वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

धावक सुनील शर्मा

अंतर्राष्ट्रीय धावक ने आर्थिक तौर पर सहयोग करने के लिए उद्यमी एलडी शर्मा का आभार जाता है और कहा की इस चैंपियनशिप में जाने के लिए उनकी तरफ से आर्थिक सहयोग मिल रहा है साथ ही इससे पूर्व भी उनकी बदौलत ही वह कई राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का हिस्सा बन पाए है।

सिरमौर से तालुक रखने वाले मशहूर उद्यमी एलडी शर्मा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने जा रही चैंपियनशिप के लिए सुनील शर्मा का चयन होना गौरवान्वित करने वाली बात है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी सुनील शर्मा कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का हिस्सा बन चुके है। उन्होंने कहा कि पहले भी कई प्रतियोगितओं में वह सुनील शर्मा की आर्थिक तौर पर मदद कर चुके हैं और आगे भी हर प्रकार की मदद के लिए तैयार है। अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा के नाम इससे पहले भी कई रिकॉर्ड दर्ज है।

Demo ---