कंडाघाट के पास पिकअप गाड़ी खाई में गिरी, चालक समेत दो की मौत, तीन घायल

Photo of author

By Hills Post

सोलन: सोलन जिला के कंडाघाट के पास बुधवार देर रात एक पिकअप गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। हादसा जुब्बड़ नामक स्थान पर पेश आया। घायलों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से सोलन अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा बुधवार रात करीब 8 बजे हुआ। एक स्थानीय निवासी ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरों को लेकर आ रही एक पिकअप गाड़ी का इंतजार कर रहा था, तभी उसे गाड़ी के गिरने की तेज आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचने पर उसने पिकअप (HP 08 A 5425) को दुर्घटनाग्रस्त हालत में पाया।

गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय चालक अमन (निवासी चौपाल, शिमला) और 44 वर्षीय पूर्ण सिंह (निवासी नेपाल) के रूप में हुई है।

हादसे में घायल हुए 50 वर्षीय लक्की, 50 वर्षीय भरत (दोनों निवासी नेपाल) और एक अन्य महिला को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भर्ती कराया गया है। कंडाघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चायल पुलिस चौकी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।