कंडाघाट में स्पेल विजार्ड एवं मैथ विजार्ड प्रतियोगिता का आयोजन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कंडाघाट में द्वितीय खंड स्तरीय स्पेल विजार्ड एवं मैथ विजार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कंडाघाट शिक्षा खंड के 10 विद्यालयों से 35 विद्यार्थियों (मिडिल, हाई एवं सीनियर सेकेंडरी स्तर) ने भाग लिया। यह कार्यक्रम जिला प्रारंभिक शिक्षा विभाग और भारती एयरटेल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में बौद्धिक कौशल, तर्कशक्ति और गणितीय दक्षता को बढ़ावा देना था। खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली शीर्ष 6 टीमें अब आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रिंसिपल कुलदीप सूर्या ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं तार्किक विकास में सहायक होती हैं और उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करती हैं। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों को अभ्यास, आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

इस अवसर पर भारती एयरटेल फाउंडेशन की ओर से स्टेट हैड  मंदीप सिंह, एकडेमिक मेंटर सोहन लाल, अजय सिंह एवं  लोकिंदर सिंह चौहान उपस्थित रहे। इसके अलावा, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक एवं गणमान्य अतिथि भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में नितिका बंसल और सीमा कुमारी ने विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया।

स्पेल विजार्ड प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कुफ्टू ने प्रथम स्थान, राजकीय माध्यमिक पाठशाला डूमैहर ने द्वितीय स्थान और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सायरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैथ विजार्ड प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कुफ्टू ने प्रथम स्थान, राजकीय कन्या माध्यमिक पाठशाला, कंडाघाट ने द्वितीय स्थान और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कवारग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।