नाहन : शिक्षा और सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में ग्राम पंचायत कमरऊ के जाने-माने उद्योगपति व खनन व्यवसायी ठाकुर कुलदीप सिंह लगातार सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शिक्षा खंड कफोटा के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला अडावला में अध्ययनरत नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के 30 बच्चों को अपनी नेक कमाई से ट्रैकसूट दान किए।
गौरतलब है कि ठाकुर कुलदीप सिंह इससे पहले अपनी ही पंचायत की राजकीय केंद्र पाठशाला कमरऊ को तीन वर्षों के लिए गोद ले चुके हैं, जहां वे विद्यालय की हर आवश्यक जरूरत को पूरा करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। शिक्षा के प्रति उनकी यही संवेदनशीलता एक बार फिर अडावला विद्यालय में देखने को मिली।

यह सहयोग विद्यालय के अध्यापकों अनिल तोमर व आत्माराम के विशेष प्रयास व आग्रह से संभव हो पाया। इस अवसर पर ठाकुर कुलदीप सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “बच्चों को पढ़ाई में मन लगाना चाहिए। निरंतर अभ्यास और कड़ी मेहनत से जीवन में सफलता अवश्य मिलती है।” उनके प्रेरणादायक शब्दों से बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।
इस मौके पर ग्राम पंचायत ठोंटा-जाखल की प्रधान निशा देवी तथा उनके पति प्रकाश चौहान ने भी पूरे विद्यालय में रंग-रोगन करवाने और शिक्षण-अधिगम सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा की, जिससे विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को और बेहतर बनाया जा सके।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला अडावला के अध्यापकों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने दोनों ही दानवीरों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
ठाकुर कुलदीप सिंह के साथ आए रतन ठाकुर व राजेंद्र सिंह ठाकुर ने भी बच्चों को अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष राजो देवी, सभी अभिभावकगण, ग्राम पंचायत प्रधान ठोंटा-जाखल निशा देवी, प्रकाश चौहान, विद्यालय के अध्यापक अनिल तोमर, आत्माराम, गांव के गणमान्य नागरिक जगत सिंह, फकीर चंद, सुरेश चंद, विनीता, राधा देवी, अनीता देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।