कमरऊ में दुकान से 55 शीशीयां नशीले सिरप और 16,700 नकद बरामद, आरोपी गिरफ्तार

नाहन : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के दूरदराज गांव जामना (तहसील कमरऊ) में SIU नाहन टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को नशीले सिरप और नगदी के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्वर्गीय नारायण सिंह, उम्र 42 वर्ष, निवासी गांव माशू, डाकघर जामना, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर की दुकान से कुल 55 शीशियां प्रतिबंधित नशीले सिरप तथा ₹16,700 नकद बरामद किए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह नशीले पदार्थ दुकान में अवैध रूप से बेचे जा रहे थे।

SIU नाहन की टीम को गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई करनी पड़ी। मौके पर पहुंचकर टीम ने दुकान की तलाशी ली और उपरोक्त सामग्री जब्त की। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे गहन पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नशीले सिरप की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसका नेटवर्क कितना फैला हुआ है।

पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिले में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और आगे भी ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।