नाहन: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय आहवान पर जिला सिरमौर कमेटी द्वारा बढती मंहगाई को लेकर 8 अप्रैल को सत्याग्रह छेडा जाएगा। यह सत्याग्रह वामपंथी दलांे की 12 मार्च 2010 की राष्ट्रीय रैली के आधार पर आयोजित किया जाएगा जोकि बढती मंहगाई के विरूद्ध एक लम्बे तथा निरन्तर संघर्ष का हिस्सा है। यह जानकारी देते हुए सिरमौर जिला कमेटी के सचिव ने बताया कि केन्द्र की यूपीए सरकार लगातार नवउदारवाद की नीतियां लागू कर रही है जिसके कारण मंहगाई लगातार बढ रही है। उन्होनें यह भी कहा कि हिमाचल सरकार भी जन विरोधी नीतियांे को लागू करने में पीछे नहीं है जिसका परिणाम सरकार द्वारा बस किराया बढाने में साफ देखा जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जो बस किराए पर तीस प्रतिशत बढोतरी की गई उसे वापिस लिया जाए अन्य कमेटी इसका कडा विरोध करेगी।