करंट लगने से लड़की की मौत

Demo ---

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी के वार्ड न. 5 में स्थित गणेश कलोनी में एक लड़की का शव संदिग्ध परिस्थिति में नाली में पड़ा मिला। लड़की की पहचान ज्वालामुखी में रह रहे प्रवासी स्वर्ण सिंह की 9 बर्षीय वेटी अंजलि के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार अंजलि अपनी दो सहेलियों के साथ घर जा रही थी, रास्ते में गली के किनारे लगे खंबे की तार कों छूने से तीनों को करंट का झटका लगा जिससे दो लड़कीयां तो बच गई लेकिन अंजलि वंही पर गिर गई दोनो लड़कीयों ने इस बात की जानकारी वंहा से कुछ दूरी पर बैठे अपने किसी परिचत को दी। करंट लगने की खबर सुनते ही आस-पास के कई लोग व दुकानदार घटना स्थल पर पहुंचे व लड़की को अस्पताल ज्वालामुखी पहुंचाया लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। इस घटना में सबसे हैरान करने वाला पहलू यह है कि जिस खंबे की तार से लड़की को करंट लगा वह बिजली का न होकर दूरसंचार विभाग का है व खंबे पर टैलीफोन की तार न होकर केवल की तार गुजर रही है जो लड़की की मौत को सदिग्ध बना रही है। उधर मृतक की दो सहेलियों का कहना है कि उन्हें तार से ही कंरट लगा है। वहरहाल मौके पर पंहुचे पुलिस कर्मचारियों अनिल कुमार व रचना देवी ने मृतक लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उस्पताल में उपस्थित डा. सतिंद्र वर्मा का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चल पाएगा।