करमापा के चीन से संबंधों को लेकर जांच जारी: मन्हास

Photo of author

By Hills Post

नाहन: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने 17वें करमापा के चीन से आशंकित संबंधों की संभावनाओं को फिलहाल नहीं नकारा है। साथ ही एक अन्य आई एस आई नेटवर्क के संवेदनशील मामले में पुलिस मुख्यालय ने सीबीआई के इंटरपोल डेस्क को मुख्य आरोपी अवतार सिंह की गिरफ्तारी को लेकर रेड कार्नर नोटिस जारी करने का अनुमोदन किया है।

पुलिस के स आई डी विंग ने गत माह के अंतिम सप्ताह में पाकिस्तान की खुफिया एंजेंसी आईएसआई के नेटवर्क का भांडा फोड किया था जिसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। मंगलवार को नाहन में इन दोनों मसलों पर पत्रकार वार्ता के दौरान टिप्पणी करते हुए हिमाचल पुलिस महानिदेशक डीएस मन्हास ने कहा कि करमापा के चीन से संबंधों को लेकर जांच चल रही है। फिलहाल इस वक्त इस मामले से जुडे तथ्यों का खुलासा नहीं किया जा सकता है। अलबता यह जरूर है कि करमापा के अन्य देशों से आशंकित संबंधों को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ जांच चल रही है। गौरतलब है कि हिमाचल पुलिस के महानिदेशक अपने दो दिवसीय सिरमौर प्रवास को लेकर रविवार रात नाहन पहुंचे ।

डीजीपी ने कहा कि आईएसआई नेटवर्क व हवाला का मुख्य अभियुक्त अवतार सिंह थाइलेंड में मौजूद है लिहाजा रेड कार्नर नोटिस जारी किया जाना लाजमी था ताकि इंटरपोल की मदद से अवतार सिंह की गिरफ्तारी हो सके। गौरतलब है कि अवतार सिंह थाईलेंड तथा हांगकोंंग से अपने भाई को हवाला के जरिए पैसे उपलब्ध करवाता था जिसके द्वारा दस बैंक खातों में पैसों को ट्रांसफर किया जाता था। यह राशि सेना से जुडी जानकारी को लिक करने की एवज में जारी की जाती थी। मन्हास ने कहा कि सिरमौर जिला पिछले एक सालों में कानून व्यवस्था पर पुलिस का कडा नियंत्रण रहा है।

पंजीकृत अपराधों में काफी कमी आई है जिसका श्रेय जिला पुलिस को जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस के पास आ रहे शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। बीते वर्ष 98 प्रतिशत शिकायतें समय सीमा के भीतर निपटाई गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं के विरूद्व होने वाले अपराधों में भारी कमी आई है जिसका मुख्य कारण राज्य सरकार द्वारा कानून के प्रति चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रदेश के हर जिला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बनाए हुए है। पत्रकार वार्ता में डीजीपी डीएस मन्हास, डीसी पुनीता भारद्वाज व डीएसपी लखनपाल आदि मौजूद थे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।