शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ ने सरकार के समक्ष कर्मचारियों के भत्तों (Allowances) का मुद्दा उठाते हुए उन्हें तुरंत संशोधित करने की मांग की है। महासंघ ने कहा है कि प्रदेश में 2012 के बाद से कर्मचारियों के भत्तों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, जबकि महंगाई कई गुना बढ़ चुकी है।
महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेश ठाकुर ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार ने बजट में महंगाई भत्ते (DA) की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक उसकी अधिसूचना जारी नहीं हुई है। उन्होंने मांग की कि सरकार दिवाली से पहले कर्मचारियों के पिछले 2 साल से लंबित डीए और वेतन एरियर का भुगतान करे, ताकि त्योहारों के समय उन्हें आर्थिक राहत मिल सके।

House Rent Allowance (HRA) ₹2500 और कन्वेंस भत्ता ₹2000 करने की मांग
महासंघ ने भत्तों के पुनरीक्षण के लिए एक उच्चस्तरीय समिति बनाने की भी मांग की है, जिसमें महासंघ के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए।
महासंघ की मुख्य मांगों में मकान किराया भत्ता (HRA) को न्यूनतम ₹2,500 प्रति माह करने को कहा है। महासंघ ने पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां बेसिक-पे का 10 से 30 प्रतिशत तक HRA दिया जा रहा है। वहीं कन्वेंस भत्ता भी बढ़ाकर न्यूनतम ₹2,000 प्रति माह करने की मांग की है। संघ ने DA और एरियर को मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार, लंबित डीए और वेतन एरियर का भुगतान दिवाली से पहले सुनिश्चित करने की मांग की है ।