कलयुगी कंस मामा ने भांजी को मौत के घाट उतारा

Photo of author

By Hills Post

नाहन: कलयुगी कंस मामा ने अपनी भांजी को मौत के घाट उतार दिया। यह मामला औघोगिक क्षेत्र कालाअंब में पेश आया है जहां पर एक कंस मामा ने अपनी सात वर्षीय भांजी का गला घोंटे कर कत्ल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुबारकपुर के उन्वाण उतरप्रदेश निवासी दिनेश कुमार व शांति देवी की सात वर्षीय बेटी प्रियंका को उसके मुनूखेडा उन्वाण यूपी निवासी कल्लु मामा, राज कुमार व संजय कुमार ने गुरूवार को देर सायं गला घोंट कर मार डाला।

घटना के दौरान यह बच्ची आईआईटीआई स्थित र्क्वाटर में अकेली थी। यह परिवार इंजीनियरिंग कालेज कालाअंब में मजदूरी करता था तथा यही पर ही रह रहा है। भाइयों के साथ दिनेष कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी के भाइयों के साथ अकसर कहासुनी होती रहती थी तथा मेरे साले इस झगडे का मुख्य कारण मेरी बेटी को मानते थे। बेटी की चुगली से होने वाले कलह के चलते तीनों कंस मामाओं ने सात वर्षीय मासूम प्रियंका को मौत के घाट उतार दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक लडकी के पिता ने बताया कि देर सायं जब वह घर आया तो बाथरूम में उसकी बेटी अचेत अवस्थी में ओंधे मंुह पडी थी, जिसे तुरंत उपचार हेतू नारायणगढ अस्पताल ले जाया गया, परंतु कहा डाक्टरों ने लडकी को मृत घोषित कर दिया। लडकी के पिता ने कालाअंब पुलिस चौकी में लिखित शिकायत के अनुसार लडकी की हत्या के लिए कालु मामा को नामजद किया गया। पुलिस द्वारा फौरन कार्रवाई अमल करते हुए मौके से फरार कालु मामा को हरियाणा के नारायणगढ से गिरफतार कर लिया गया है, परंतु अन्य श्यामा, राज कुमार व संजय फरार हो गए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरमीत सिंह ने इस बाबत पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफतार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बच्ची का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सोंप दिया गया है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।