रिकांगपिओ : जिला के मिनी स्टेडियम कल्पा में देवी स्पोर्ट्स क्लब बारंग की ओर से सतपाल उर्फ काका मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील मेहता ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के साथ गेस्ट ऑफ ऑनर प्रवीण नेगी (सरदार),अमित नेगी,गीता राम,प्रदीप व देव कृष्ण भी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में विजेता टीम को एक लाख रुपए व ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 50 हजार रुपए व ट्रॉफी दी जाएगी। जबकि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ फील्डर, व सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर को भी नकद राशि व ट्रॉफी दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। इस तरह के आयोजन से युवा वर्ग को अपने नशे से दूर रख सकते है। वहीं गांव में छिपी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि व उनके साथ आए गणमान्य लोगों से क्लब को 40 हजार देने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत बारंग मुकेश नेगी,उप प्रधान विक्रम नेगी,देवी स्पोर्ट्स क्लब बारंग के प्रधान जय प्रकाश,उप प्रधान मुकुल नेगी, महासचिव दिनेश,कोषाध्यक्ष कृष्ण गोपाल सहित हरीश नेगी,श्रवण कुमार,वीरेंदर सिंह ,जगत नेगी सहित अन्य मौजूद रहे।