कल्पा : SDM की मौजूदगी में मृतक कोविड पॉजिटिव का अंतिम संस्कार

Photo of author

By संवाददाता

रिकांगपिओ:  उपमंडलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर अवनींद्र कुमार के नेतृत्व में सोमवार को पवारी स्थित श्मशान घाट में एक कोविड पॉजिटिव व्यक्ति का अंतिम संस्कार सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत किया गया।

इस कार्य में ग्राम पंचायत कोठी के प्रधान ओम प्रकाश, विकास खंड अधिकारी कल्पा ज्ञान प्यारी, नायब तहसीलदार कल्पा गोपाल कृष्ण मुखिया, कानूनगो कबीर तथा रिकांगपिओ स्थित साडा के सफाई कर्मचारी अमित शामिल थे। उल्लेखनीय है कि जिले की एक जल विद्युत परियोजना में कार्यरत एक नेपाली मूल के मजदूर का कोविड-19 के कारण निधन हो गया था।

जब जिला प्रशासन के संज्ञान में यह मामला आया तो उपमंडलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर अवनींद्र ने फैसला लिया कि प्रशासन पूरे कोविड प्रोटोकॉल के तहत मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार करेगा। डाॅ. अवन समाज को इस विपदा की घड़ी में एक-दूसरे के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए ताकि ऐसे कठिन समय में हम सभी मानवता का दामन थामे रहे।

--- Demo ---