कसौली इंटरनेशनल स्कूल का बास्केटबॉल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन

सोलन: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा के खिलाड़ियों ने 28 जुलाई से 31 जुलाई, 2025 तक शेमरॉक स्कूल, कैथल में आयोजित CBSE क्लस्टर-XVI बास्केटबॉल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

अंडर-17 वर्ग में कुल 22 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें किप्स के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए विश्वास पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद को 34-22 के स्कोर से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया तथा क्वार्टर फाइनल मुकाबले किप्स के खिलाड़ियों ने ए.पी.एस. अंबाला को 42/21 के स्कोर से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई ।

वहीं अंडर-19 वर्ग, जिसमें कुल 17 टीमें शामिल थीं, में KIPS के खिलाड़ियों ने एम.एम. स्कूल, अंबाला को जबरदस्त खेल का परिचय देते हुए 35-8 के बड़े अंतर से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजीव गुलेरिया तथा उप-प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने इस शानदार उपलब्धि पर खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और टीम भावना की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Photo of author

संजीव अवस्थी

समाचार रिपोर्टिंग में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिमाचल प्रदेश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्रों में व्यापक योगदान दिया है। पिछले कई वर्षों से, विभिन्न ऑनलाइन समाचार प्लेटफार्मों के साथ सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं और बदलते डिजिटल मीडिया परिदृश्य के साथ तालमेल बिठाते रहे हैं।