कसौली इंटरनेशनल स्कूल सनवारा में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में आज शपथ ग्रहण और अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा बारहवीं के विद्यार्थी जतिन ठाकुर को हेड बॉय, तथा अमीषी कक्कड़ को हेड गर्ल बनाया गया, वहीं छात्र वर्ग में खेल कप्तान कक्षा ग्यारहवीं के छात्र अमरीक चौधरी को बनाया गया। छात्रा वर्ग में कक्षा दसवीं की छात्रा तन्वी ठाकुर को खेल कप्तान की जिम्मेवारी सौंपी गई। ओजस चौहान को मेस कप्तान और तिष्ठा को उप-मेस कप्तान बनाया गया।

कक्षा बारहवीं के छात्र जुगराज सिंह को वीनस सदन का कप्तान तथा वंश यादव को उप-कप्तान बनाया गया। नेपच्यून सदन से कक्षा बारहवीं के छात्र लवली को कप्तान तथा गीतेश को उप-कप्तान का कार्यभार सौंपा गया इसके साथ-साथ मार्स सदन से कक्षा बारहवीं के छात्र युद्धवीर को कप्तान तथा गिरीश को उप-कप्तान चुना गया, वहीं कक्षा बारहवीं के छात्र ओजस चौहान अर्थ सदन के कप्तान एवं बलविंदर उप-कप्तान के रूप में अपनी सेवाएँ देंगे।

छात्रावास 1 का कप्तान कक्षा सातवीं के छात्र दिव्यांशु शुक्ला को बनाया गया तथा उप-कप्तान कक्षा छठी के छात्र सौरभ को बनाया गया। छात्रावास 2 का कप्तान कक्षा नौवीं के छात्र शिवम कौशल को तथा उप-कप्तान कक्षा सातवीं के छात्र पुरंजय गर्ग को बनाया गया। वहीं दसवीं कक्षा के छात्र विदित ककक्ड़ को छात्रावास 3 का कप्तान बनाया गया तथा उप-कप्तान देवांश मान को बनाया गया।

छात्रावास 4 का कप्तान भुवन प्रताप को बनाया गया तथा उप-कप्तान सूरज को बनाया गया। छात्रावास 5 का कप्तान जुगराज सिंह को बनाया गया तथा उप-कप्तान वंश यादव को बनाया गया। कनिष्ठ कन्या छात्रावास की कप्तान तन्वी ठाकुर को बनाया गया तथा उप-कप्तान प्रियांशी अरोड़ा को बनाया गया। वरिष्ठ कन्या छात्रावास की कप्तान अमीषी को बनाया गया तथा उप-कप्तान तिष्ठा को बनाया गया।

इसी क्रम में कक्षा एक से बारहवीं कक्षा तक प्रत्येक कक्षा से एक-एक मॉनिटर और एक-एक वाइस मॉनिटर चुने गए। इसके बाद सभी छात्रों को बेज़, सैशे आदि से सम्मानित किया गया तथा शपथ समारोह आयोजित किया गया। अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजीव गुलेरिया और उप-प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों को उनके कर्तव्यों से अवगत करवाया और शुभकामनाएँ देकर कार्यक्रम का समापन किया ।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।