सोलन: द लॉरेन्स स्कूल, सनावर में रविवार को ‘टूर डे सनावर’ साइक्लोथॉन के छठे संस्करण का शानदार आयोजन किया गया। इस वार्षिक प्रतियोगिता में देशभर के 16 स्कूलों और 20 से अधिक शहरों से आए 200 से ज्यादा साइकिलिस्टों ने स्कूल के 139 एकड़ परिसर में बने चुनौतीपूर्ण ट्रैक पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
यह आयोजन स्कूल की पूर्व छात्र संस्था, द ओल्ड सनावारियन सोसाइटी, के सहयोग से किया गया, जिसमें इंदौर, ऊटी, बेंगलुरु, पुणे और गुवाहाटी जैसे शहरों से भी प्रतिभागी पहुंचे।

चुनौतीपूर्ण ट्रैक पर हुई कड़ी परीक्षा
यह रेस आसान नहीं थी। प्रतिभागियों के लिए 11 किलोमीटर से लेकर 15 किलोमीटर तक के अलग-अलग ट्रैक बनाए गए थे, जिसमें 600 मीटर तक की सीधी चढ़ाई, तेज ढलानें और तीखे मोड़ शामिल थे। इन रास्तों पर साइकिलिस्टों की सहनशक्ति और कौशल की कड़ी परीक्षा हुई।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छत्तीसगढ़ से आए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साइकिल स्टंट राइडर प्रेरक कांत का रोमांचक ‘डेयर-डेविल स्टंट शो’ रहा, जिनके हैरतअंगेज करतबों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
विभिन्न वर्गों के विजेता
प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में विजेताओं ने शानदार प्रदर्शन किया। गर्ल्स जूनियर कैटेगरी (कक्षा IX और नीचे) में दि लॉरेन्स स्कूल, सनावर की उर्मी भट्ट प्रथम रहीं, जबकि बॉयज जूनियर कैटेगरी में ट्रिनिटी इंटरनेशनल स्कूल के अनिरुद्ध सिंह ने जीत दर्ज की। सीनियर कैटेगरी (कक्षा X और ऊपर) में स्टोक्स मेमोरियल, शिमला के सार्थक ठाकुर ने बॉयज कैटेगरी में और दि लॉरेन्स स्कूल, सनावर की समायरा धांकर ने गर्ल्स कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अमैच्योर वर्ग में पुन्या दत्ता (महिला) और आरुष शर्मा (पुरुष) ने जीत हासिल की, जबकि एलीट कैटेगरी में स्कॉट हास्टपा के आयुष नेगी विजेता घोषित किए गए। देहरादून के स्वस्तिक को मोस्ट प्रॉमिसिंग साइक्लिस्ट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में, स्कूल के प्रधानाचार्य हिम्मत सिंह ढिल्लों ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत के युवाओं को नशे से दूर रहने और साइकिलिंग जैसी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।