सोलन: कसौली विधानसभा क्षेत्र के मेहलों ग्राम पंचायत के दर्जनों गांवों के लोगों को अब परवाणू व चक्की मोड़ तक पहुंचने के लिए पैदल नही चलना पड़ेगा। कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने आज परवाणू – बायला -संधोग रूट पर परिवहन निगम परवाणू डिपो की बस को बायला से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। बस सेवा शुरू होने के अब दर्जनों गांवों के लोगों पैदल नही चलना पड़ेगा।

इस अवसर पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ HRTC परवाणू के रिजनल मैनेजर प्रदीप ठाकुर व स्टाफ मौजूद रहा। बस सुविधा शुरू होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। मंझोल के लोगों ने बस पहुंचने पर पटाखे चला कर बस का स्वागत किया । गौरतलब है कि मेहलों पंचायत के लोग लंबे अरसे से क्षेत्र में बस चलाने की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी हुई है ।