कसौली में बहू से दुष्कर्म के आरोप में 58 वर्षीय ससुर गिरफ्तार

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला के कसौली में पवित्र रिश्ते को तार-तार करने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है। पुलिस ने अपनी ही बहू के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोप में 58 वर्षीय ससुर को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी पिछले 5-6 वर्षों से उसका यौन शोषण कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं 376 (दुष्कर्म) और 354 (छेड़छाड़) के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, कसौली निवासी पीड़िता ने 25 अगस्त, 2025 को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि उसका ससुर लंबे समय से उसके साथ जबरदस्ती करता आ रहा था। पीड़िता के सब्र का बांध तब टूटा जब 2 अगस्त के दिन जब वह घर पर अकेली थी, तो उसके ससुर ने उसके साथ फिर छेड़खानी की।

इस घटना के बाद पीड़िता मायके चली गई और अपनी माँ को पूरी आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने का फैसला किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए पर्याप्त साक्ष्य जुटाए। पुख्ता सबूतों के आधार पर आज, 7 सितंबर 2025 को, पुलिस ने आरोपी ससुर सीता राम (58 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी को कल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। मामले में अभी भी जांच जारी है ताकि हर पहलू का पता लगाया जा सके।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।