कसौली में राष्ट्रीय कबड्डी का आगाज, 55 टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले

Photo of author

By Hills Post

सोलन: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (किप्स), सनवारा में सोमवार को सी.बी.एस.ई. की राष्ट्रीय छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। 3 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग में देश-विदेश की 55 टीमें खिताब के लिए जोर-आजमाइश कर रही हैं।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि, सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी राजेंद्र मोल्टा ने दीप प्रज्वलित कर और ध्वजारोहण के साथ किया। इस मौके पर टीमों ने शानदार परेड निकाली और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ने खेल और शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल के प्रयासों की सराहना की, वहीं सी.बी.एस.ई. ऑब्जर्वर पुष्कर वोहरा ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।

टूर्नामेंट के पहले दिन तीनों आयु वर्गों में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। अंडर-17 में गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल ने सेट सोल्जर एलीट कॉन्वेंट, पंजाब को, अकाल सहाय अकादमी ने वंदना इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली को और विद्योदय स्कूल, तेवक्कल ने गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल, पांवटा साहिब को हराया।

अंडर-14 में सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल ने अकाल सहाय अकादमी को और दिल्ली पब्लिक स्कूल, वडोदरा ने सेंट सोल्जर इलीट कॉन्वेंट, पंजाब को शिकस्त दी। अंडर-19 में डी.डी.एम.एस.पी. उबुल रेड्डी पब्लिक स्कूल, हैदराबाद और व्यास विद्या पीठम, केरल ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।

अंत में स्कूल के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर और प्रधानाचार्य राजीव गुलेरिया, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने सभी टीमों और अतिथियों का धन्यवाद किया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।