कसौली में स्कूटी सवार दो नशा तस्कर गिरफ्तार

Photo of author

By Hills Post

कसौली: सोलन जिले की कसौली पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ शिकंजा कसते हुए दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्कूटी सवार दो युवकों को चिट्टा (हेरोइन) की खेप के साथ दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से 2 ग्राम चिट्टा और 2350 रुपये की नकदी बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान धीरज कुमार (26) निवासी गांव कवाली खडोग, कसौली और कुनाल (26) निवासी गांव सिहारडी चमारा, धर्मपुर के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि ये दोनों लंबे समय से नशा तस्करी में लिप्त थे और क्षेत्र के युवाओं को नशा बेचते थे।

घटना 5 जनवरी 2026 की है, जब कसौली पुलिस की टीम गड़खल क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि धीरज और कुनाल स्कूटी पर सवार होकर गड़खल से ब्रुरारी की तरफ जा रहे हैं और उनके पास बेचने के लिए चिट्टा मौजूद है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर दोनों को रोक लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से नशा और नकदी बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी ‘हिस्ट्रीशीटर’ हैं। मुख्य आरोपी धीरज कुमार के खिलाफ चिट्टा तस्करी के 4 मामले पहले से ही दर्ज हैं (तीन धर्मपुर थाने में और एक कसौली थाने में), जिनमें उससे पूर्व में कुल 24 ग्राम चिट्टा बरामद किया जा चुका है। वहीं, दूसरे आरोपी कुनाल के खिलाफ भी धर्मपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट का एक मामला पहले से दर्ज है, जिसमें उससे 4.60 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई थी। इन दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस को उम्मीद है कि क्षेत्र में नशे के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।