सोलन: जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों को 62.13 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी यह नशा पंजाब से लाकर कसौली, धर्मपुर और आसपास के इलाकों में युवाओं और छात्रों को बेचने की फिराक में थे।
पुलिस के अनुसार, एसआईयू की टीम सोमवार (3 नवंबर) को गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक स्विफ्ट कार में सवार कुछ युवक चिट्टे की बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कसौली के छतरी मोड़ के पास नाकाबंदी की और उक्त कार को जांच के लिए रोका।

कार की तलाशी लेने पर 62.13 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने कार में सवार चारों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान विरेन्द्र सिंह (26), लखविन्द्र (21), कुनाल (25) और किथू मट्टू (20) के रूप में हुई है। ये सभी लुधियाना, पंजाब के रहने वाले हैं।
पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी विरेन्द्र को छोड़कर, बाकी तीनों के खिलाफ लुधियाना के विभिन्न थानों में पहले से ही लड़ाई-झगड़े के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने कसौली थाने में चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस इस गिरोह के अन्य संपर्कों का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रही है।