धर्मशाला : सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल, सिद्वपुर ने सोमवार को यहां जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी खनियारा फीडर के जरूरी रखरखाव के चलते 4 मई को प्रातः 10 बजे से सायं 4ः30 बजे तक सिद्वपुर, एजुकेशन बोर्ड कॉलोनी, नारबुलिंगा, मोहली, सोकनी दा कोट, टिल्लू, खनियारा, पटोला, थाथरी, थेड, नड्डी तथा खडोता में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने पर यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।