ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के नए पुलिस प्रमुख दलजीत सिंह ने पदभार ग्रहण करने से पहले ज्वालामुखी मंदिर में पूजा अर्चना की व मां ज्वाला की अखंड ज्योति
के दर्शन कर मां ज्वाला का आर्शीवाद प्राप्त किया। पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दलजीत सिंह ने जिला कांगड़ा के पुलिस प्रमुख के तौर पर अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि उनका पहला प्रयास पुलिस व जनता के बीच बेहतर तालमेल व संवाद पैदा करना है। उन्होंने कहा कि जनता के साथ परस्पर सहयोग से कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकता है। दलजीत सिंह ने कहा कि जिले के थानों में चल रहे विभिन्न मामलों को सुलझाने की प्रक्रिया में
और सुधार किया जाएगा ताकि लोगों को जल्द न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि मामलों की अन्वेक्षण दर में भी सुधार किए जाने की गुजारिश है। दलजीत सिंह ने
कहा कि पुलिस में अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी व इसको लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। दलजीत सिंह को डा. अतुल फुलझले की जगह जिला कांगड़ा का नया पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है, इससे पहले वह शिमला में एस.पी. विजिलैंस के पद पर कार्यरत थे। इस दौरान उनके साथ डी.एस.पी.देहरा परस राम व थाना प्रभारी दौलत राम शर्माभी उपस्थित थे।