कांगड़ा जिला में परिवार कल्याण के 20 शिविर लगेंगेः सीएमओ

धर्मशाला: मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 कुलतार सिंह डोगरा ने जानकारी दी कि अप्रैल, 2010 के दौरान कांगडा जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर 20 परिवार नियोजन एवं एनएसवी शिविर आयोजित किये जायेंगे।

डा0 डोगरा ने बताया कि मैडिकल कालेज टांडा में 7, 14, 21 व 28 अप्रैल, क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में 9 व 23 अप्रैल को, शाहपुर में 20 को, उपमण्डलीय अस्पताल कांगड़ा में 10 व 24 को, नगरोटा बगवां में 23 को, उपमण्डलीय अस्पताल पालमपुर में 9 व 23 को, भवारना में 28 को, थुरल में 14 को, बैजनाथ में 30 को, नूरपुर में 13 व 27 को, इन्दोरा में 17 को, ज्वाली में 28 को, देहरा में 8 को, ज्वालामुखी में 20 को व डाडासीबा में 17 को परिवार कल्याण शिविर आयोजित किये जायेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि देहरा में 8 अप्रैल को, ज्वालामुखी में 20 को, धर्मशाला में 9 व 23 को, कांगड़ा में 10 व 24 को, पालमपुर में प्रत्येक मंगलवार को तथा नूरपुर में 13 व 27 अप्रैल, 2010 को एनएसवी शिविर आयोजित किये जायेंगे। उन्होनें बताया कि अवकाश होने की स्थिति में अगले दिन शिविर आयोजित होंगे।

डा0 डोगरा ने इच्छुक दम्पतियों से अपील की है कि उपरोक्त तिथियों को अपने-अपने निकटम अस्पतालों में पहुंचकर इन शिविरों का लाभ उठायें।

Demo