कांगड़ा में निर्धन बच्चों को पांच करोड़ के लाभ प्रदान : उपायुक्त

Demo ---

ज्वालामुखी: कांगड़ा जिला में गरीब एवं मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति तथा नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें इत्यादि उपलब्ध करवाने पर गत वर्ष के दौरान पांच करोड़ रूपये की राशि व्यय करके लगभग 50 हजार विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया।

यह जानकारी उपायुक्त कांगड़ा श्री आर.एस. गुप्ता ने आज यहां शिक्षा विभाग के माध्यम से निर्धन एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिये चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिये सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत गत वर्ष के दौरान 2$73 करोड़ रूपये की राशि व्यय करके 20 हजार विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला में छठी से आठवीं कक्षा के 32 हजार निर्धन विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाई गईं, जिसमें 2.29 लाभ रूपये की राशि व्यय की गई। इसके अतिरिक्त जिला में अनुसूचित जाति उपयोजना तथा अन्य कार्यक्रमों के तहत शिक्षण संस्थाओं के भवनों के निर्माण पर 12.50 करोड़ रूपये की राशि व्यय की गई।

उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिला के 165 स्कूलों में सूचना प्रोद्योगिकी विषय को आरम्भ किया गया है, जिसमें 12962 विद्यार्थी आईटी की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त जिला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला, नया कांगड़ा, देहरा, ज्वालामुखी, बैजनाथ, पालमपुर, नूरपुर व नगरोटा बगवां स्कूल में मल्टी मीडिया सैंटर स्थापित किये गये हैं, जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा स बन्धित क्षेत्र के बेरोजग़ार भी कम्प्यूटर शिक्षा ग्रहण कर सकें।

उन्होंने शिक्षा विभाग निर्देश जारी किये गये हैं कि गरीब एवं मेधावी बच्चों को समय पर छात्रवृत्ति, पाठ्य पुस्तकें आदि समय पर प्रदान करें ताकि इन बच्चों की पढ़ाई किसी प्रकार भी प्रभावित न हो सके।