कांगड़ा में CM ने किया बाण गंगा घाट का लोकार्पण

कांगड़ा: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को कांगड़ा में नवनिर्मित बाण गंगा घाट का विधिवत लोकार्पण किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर हरिद्वार की तर्ज पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संध्याकालीन आरती की शुरुआत की गई, जो अब यहां प्रतिदिन आयोजित होगी और श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगी। करीब 2.20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह घाट न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।

इस घाट के निर्माण में कैप्टन शैलेश रियालच फाउंडेशन ने अहम भूमिका निभाई है। फाउंडेशन ने शहीद कैप्टन शैलेश की स्मृति में लगभग 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जबकि जिला प्रशासन कांगड़ा ने करीब 70 लाख रुपये का सहयोग दिया है। गौरतलब है कि नगरोटा बगवां के अम्बाड़ी निवासी कैप्टन शैलेश करीब 25 वर्ष पूर्व देश के लिए शहीद हुए थे। घाट परिसर में आकर्षण बढ़ाने के लिए 25 फीट ऊंचा त्रिशूल स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भव्य आरती स्थल, चेंजिंग रूम, शौचालय, सुंदर पार्क और बेहतरीन प्रकाश व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा का बज्रेश्वरी मंदिर देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है और वे पवित्र बाण गंगा में स्नान के लिए आते हैं। अब इस घाट के बनने से श्रद्धालुओं को स्नान और पूजा-अर्चना के लिए एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित स्थान मिल गया है। यहां संध्याकालीन आरती के साथ-साथ भविष्य में योग सत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा, विधायक संजय अवस्थी, सुरेश कुमार, कमलेश ठाकुर, एचपी स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा और एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Photo of author

संजीव अवस्थी

समाचार रिपोर्टिंग में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिमाचल प्रदेश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्रों में व्यापक योगदान दिया है। पिछले कई वर्षों से, विभिन्न ऑनलाइन समाचार प्लेटफार्मों के साथ सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं और बदलते डिजिटल मीडिया परिदृश्य के साथ तालमेल बिठाते रहे हैं।