कांगडा में केरोसीन की कालाबाजारी, डिपो होल्डरों के साथ बस आपरेटर कूट रहे चांदी

Demo

ज्वालामुखी: कांगड़ा जिला के विभिन्न इलाकों में केरोसीन तेल की सरेआम कालाबाजारी होने की खवरें भी छन छन कर आ रही हैं । लेकिन प्रशासन इस सबसे बेखबर है । ज्वालामुखी , देहरा , परागपुर व जसवां इलाकों में बड़ी तादाद में प्राईवेट बस आप्रेटर अपनी बसों में डीजल की जगह केरोसीन का इेस्तेमाल कर रहे हैं । हालांकि नियमों के तहत केरोसीन मात्र राशनकार्ड पर ही मिल सकता है । डिपो होल्डर भी दावा करते हैं कि वह लोग बस वालो को केरोसीन नहीं दे रहे हैं । वहीं गरीब आदमी की पहूंच केरोसीन से दूर होती जा रही है । बताया जा रहा है कि केरोसीन के इस गोरखधंधे में डिपो होल्डर व बस आपरेटर दोनों चांदी कूट रहे हैं ।